शनिवार, 27 फ़रवरी 2016
हिंदी शायरी दोस्ती के लिये
वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हु मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
के एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हु मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
के एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी
हिंदी शायरी दोस्ती के लिये
नज़रों को, तेरी मोहब्बत से इंकार नहीं है,
और अब मुझे किसी का इंतज़ार नहीं है,
खामोश अगर हूँ मैं तो ये अंदाज़ है मेरा,
मगर तुम ये न समझना कि मुझे प्यार नहीं है.
और अब मुझे किसी का इंतज़ार नहीं है,
खामोश अगर हूँ मैं तो ये अंदाज़ है मेरा,
मगर तुम ये न समझना कि मुझे प्यार नहीं है.
हिंदी शायरी दोस्ती के लिये
लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता……!!
किस्मतवालों को ही मिलती है पनाह किसी के दिल में,
यूं हर शख़्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता……!!
किस्मतवालों को ही मिलती है पनाह किसी के दिल में,
यूं हर शख़्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता
हिंदी शायरी दोस्ती के लिये
मोहब्बत का नतीजा,
दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हे दावा था वफ़ा का,
उन्हें भी हमने बेवफा देखा
दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हे दावा था वफ़ा का,
उन्हें भी हमने बेवफा देखा
हिंदी शायरी दोस्ती के लिये
कोई खुशियों की चाह में रोया
कोई दुखों की पनाह में रोया..
अजीब सिलसिला हैं ये ज़िंदगी का..
कोई भरोसे के लिए रोया..
कोई भरोसा कर के रोया.
कोई दुखों की पनाह में रोया..
अजीब सिलसिला हैं ये ज़िंदगी का..
कोई भरोसे के लिए रोया..
कोई भरोसा कर के रोया.
हिंदी शायरी दोस्ती के लिये
चमन से बिछडा हुआ एक गुलाब हु
मै खुद अपनी ताबाही का जवाब हु
युं निगाहे ना फेर मुझसे मेरे सनम
मै तेरे चाहतो में हि हुआ बरबाद हु ..
मै खुद अपनी ताबाही का जवाब हु
युं निगाहे ना फेर मुझसे मेरे सनम
मै तेरे चाहतो में हि हुआ बरबाद हु ..
हिंदी शायरी दोस्ती के लिये
दिल में हो आप तो कोई और ख़ास कैसे होगा ...
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा ...
हिचकियां केहती है आप याद करते हो ...
पर बोलोगे नहीं तो हमें अहसास कैसे होगा ??
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा ...
हिचकियां केहती है आप याद करते हो ...
पर बोलोगे नहीं तो हमें अहसास कैसे होगा ??
हिंदी शायरी दोस्ती के लिये
तन्हा रहना तो सीख लिया हमने,
लेकिन खुश कभी ना रह पाएंगे,
तेरी दूरी तो फिर भी सह लेता ये दिल,
लेकिन तेरी मोहब्बत के बिना ना जी पाएंगे
लेकिन खुश कभी ना रह पाएंगे,
तेरी दूरी तो फिर भी सह लेता ये दिल,
लेकिन तेरी मोहब्बत के बिना ना जी पाएंगे
हिंदी शायरी
शिकवे भी हजारों हैं, शिकायतें भी बहुत हैं,
इस दिल को मगर उनसे मुहाब्बत भी बहुत है,
ये भी है तम्मना की उनको दिल से भुला दें,
इस दिल को मगर उनकी जरुरत भी बहुत है.
इस दिल को मगर उनसे मुहाब्बत भी बहुत है,
ये भी है तम्मना की उनको दिल से भुला दें,
इस दिल को मगर उनकी जरुरत भी बहुत है.
हिंदी शायरी
आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू मे,
फिर कैसे ना कहूँ मेरी जान हो तुम..
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू मे,
फिर कैसे ना कहूँ मेरी जान हो तुम..
हिंदी शायरी
आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए,
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो,
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए!
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो,
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए!
शायरी
हम ने देखी है उन आँखों की महकती खुशबू ,
हाथ से छूके इसे रिश्तों का इल्जाम ना दो;
सिर्फ एहसास है ये, रूह से महसूस करो,
प्यार को प्यार ही रहने दो, कोई नाम ना दो.
हाथ से छूके इसे रिश्तों का इल्जाम ना दो;
सिर्फ एहसास है ये, रूह से महसूस करो,
प्यार को प्यार ही रहने दो, कोई नाम ना दो.
हिंदी शायरी
वो मिसाल हम इश्क़ मे बनाएँगें;
की आँखे जब तुम बंद करोगें तो बस हम आएँगें;
इतना प्यार हम भर देंगे आपके दिल मे की;
बस सब से पहले हम ही याद आएँगें..
की आँखे जब तुम बंद करोगें तो बस हम आएँगें;
इतना प्यार हम भर देंगे आपके दिल मे की;
बस सब से पहले हम ही याद आएँगें..
हिंदी शायरी बैठा के सामने जी भर के दीदार करना
बैठा के सामने जी भर के दीदार करना
एक रोज़ बाँहों में भर के प्यार करना
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना ..
एक रोज़ बाँहों में भर के प्यार करना
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना ..
कहाँ मांग ली थी कायनात मैंने,शायरी
कहाँ मांग ली थी कायनात मैंने,
जो इतना दर्द मिला,
ज़िन्दगी में पहली बार खुदा,
तुझसे ज़िन्दगी ही तो मांगी थी 💔
जो इतना दर्द मिला,
ज़िन्दगी में पहली बार खुदा,
तुझसे ज़िन्दगी ही तो मांगी थी 💔
गुरुवार, 18 फ़रवरी 2016
हिंदूस्थान मे रहकर पाकिस्तान का नारा वो लोग लगाते है
हिंदूस्थान मे रहकर पाकिस्तान का नारा वो
लोग लगाते है
जो अपने अब्बा के घर मे रहते हूये भी
पङोसी को पप्पा पप्पा कहते है
जय महाराष्ट्र
घुमाओ पोस्ट को
😜😜😜😜😜😜
शराबियों से ज्यादा शिष्टाचारी कोई
शराबियों से ज्यादा शिष्टाचारी कोई नहीं होता -
अगर Peg तबियत से लगे हों तो!
टकराई हुई भैंस को भी
'बहन जी सॉरी' बोलकर आगे बढ़ जाते हैं।
चुटकुले
पति: "आज सब्ज़ी में नमक थोड़ा ज़्यादा लग रहा है!"
पत्नी: "नमक ठीक है... सब्ज़ी कम पड़ गई, बोला था ज़्यादा लाया करो"
Point: Wife is always right!
😜😜😜😜😜😜
पति: "आलू के परांठो में आलू तो नजर नहीं आ रहे हैं" 😧
पत्नी: "चुपचाप खा लो!! कश्मीरी पुलाव में क्या कश्मीर नजर आता है???" 😳
Point: Bola tha na, wife is always right!!
😜😜😜😜😜😜😜😜
पति: "३ दिन से लगातार लौकी खा रहा हूँ, अब १ महीना नहीं खाऊंगा!!!!"
पत्नी: "यही बात तंबाखू के लिए क्यूँ नहीं बोलते????"
पति: "कल भी लौकी ही बनाना" 😁
Point: Accept it, wife is always right!
😜😜😜😜😜😜😜😜😜
पति दूध पीकर : छीः ये कैसा दूध है ?
बीवी : वो केसर ख़त्म हो गया था जी
तो मैंने आपकी जेब से
'बिमल पान मसाला' डाल दिया क्योंकि
इसके दाने -दाने मे है केसर का दम
😝😝
पूरा नया है 👆👆👆
खाकी की लाठी के डर से 75 आरोपी छात्र JNU कैंपस से फ़रार
खाकी की लाठी के डर से 75 आरोपी छात्र JNU कैंपस से फ़रार
…
…
…
वो अपने घर से ख़ुद नहीं निकल रहे ग़ालिब
जो हर घर से अफज़ल निकाल रहे थे! 😃😃😃
बुधवार, 17 फ़रवरी 2016
गब्बर:: अरे ओ शाम्बा, ये कौन लोग है जो ग्रुप में कुछ नहीं भेजते।😡
गब्बर:: अरे ओ शाम्बा, ये कौन लोग है जो ग्रुप में कुछ नहीं भेजते।😡
.
.
शाम्बा:: सरदार ये वो लोग है जो मिस कॉल के बाद भी बैलेंस चैक करते है।😳
😂😂😂😂😂😂😂😂
सरकारी बैंकों में विदेशी निवेश
सरकारी बैंकों में विदेशी निवेश की सीमा 20 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी तक की जा सकती है। सीएनबीसी-आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक इसका एलान बजट में किया जा सकता है।
सूत्रों का कहना है कि सरकार का सरकारी बैंकों में 49 फीसदी विदेशी निवेश की छूट का प्रस्ताव है और 49 फीसदी विदेशी निवेश की छूट अप्रूवल रूट से दी जा सकती है। फिलहाल सरकारी बैंकों में 20 फीसदी विदेशी निवेश की छूट है। सरकारी बैंकों में अप्रूवल रूट को जरूर किया जा सकता है क्योंकि इस रूट के जरिए सरकार से मंजूरी के बाद ही निवेश संभव होता है।
सूत्रों के मुताबिक सरकारी बैंकों में 49 फीसदी विदेशी निवेश की छूट के प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है, तो फिर सरकार बैंकों में किस्तों में हिस्सेदारी घटा सकती है। पिछले महीने आर्थिक मामलों के विभाग ने सरकारी बैंकों में 49 फीसदी विदेशी निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी दी और अब इस पर रिजर्व बैंक के अलावा डीआईपीपी से राय मांगी गई है।
दरअसल बैंकिंग के नए नियम बैसेल-3 की शर्तों को पूरा करने के लिए सरकारी बैंकों को पूंजी जरूरत है, ऐसे में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाए जाने से बैंकों को राहत मिल सकती है। बैसेल-3 की शर्तों को पूरा करने के लिए सरकारी बैंकों को साल 2018 तक 2.40 लाख करोड़ रुपये की जरूरत होगी और इतनी बड़ी रकम की जरूरत को सिर्फ सरकारी मदद से पूरा करना मुश्किल है। साथ ही डूबते कर्ज की समस्या और विस्तार योजनाओं के लिए सरकारी बैंकों को और रकम की जरूरत होगी।
मैगी के बाद पुणे मिसळ
मैगी के बाद पुणे की मिसळ को टेस्टिंग के लिए रासायनिक
प्रयोगशाला भेजा गया .....
🍲🔬
.प्रयोगशाला से वैज्ञानिको का जवाब आया
आजुन पाठवा लयभारी लागतेय.
(दोन पाव एक्स्ट्रा)
😂😂
बॉयफ्रेंड
बॉयफ्रेंड :- एक ही कपड़े पहन के रोज घूमती हो ... 😐😐😶 . . . .
.अजीब नहीं लगता ? 😋 . . . . .
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
गर्लफ्रेंड :- ये मेरी ऑफिस यूनिफार्म है साले . . . . बेरोजगार 😎
😜😝😁😂
सदस्यता लें
संदेश (Atom)