💐🙏💐🙏💐🙏💐
➡ आज कल जहाँ भी लिखा होता है
" आप कैमरे की नज़र में है "
जिसको पढते साथ ही व्यक्ति
सतर्क हो जाता है,और यथासंभव ग़लत काम करने से परहेज़ करता है, या करता भी है तो सावधान हो जाता है । जबकि ये इंसान द्वारा निर्मित उपकरण मात्र है।
✅ कितना मूर्ख है इंसान कि भूल जाता है कि हम हर समय भगवान
की नज़र में हैं, और वहाँ की नज़र न ख़राब होती है, न बंद होती है, न किसी के नियंत्रण मे होती है, यानी बचने की कोई संभावना नहीं है
🙏 ध्यान रहे आप भगवान्
की नज़र में है कैमरे की नही..!!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें