शुक्रवार, 11 मार्च 2016

इसका जवाब दो, तो मानेंगे whatsapp King: 👍

इसका जवाब दो,
तो मानेंगे whatsapp King: 👍

 1) एक sweet का नाम ?
 2) एक medecine का नाम ?
 3) एक film का नाम ?
 4) एक लड़की का नाम.?
 5) एक city का नाम ?
 6) एक  car का नाम ?
 7) एक जगह का नाम ?
 8) एक  doggy का नाम ?

 कोई ऐसा जवाब दो जो इन  8 का 1 ही नाम हो ??
      Its a Challenge.....😉. 
      Time limit⏳: 1 day!🕛

आपको अगर नहीं पता तो सबको forward करो और जानने की कोशिश करो.
पर उसका नाम ज़रूर बताओ ...

शनिवार, 27 फ़रवरी 2016

हिंदी शायरी

फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी..
ज़िंदगी ज़ुल्फ़ नहीं जो फिर संवर जायेगी..
थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये ज़िंदगी ठहरेगी नहीं जो गुज़र जायेगी

हिंदी शायरी

हटालो अपने चहेरे से झुल्फे . .
हो जायेगी जरुर सुबहा ऐक दिन . .
यु न फैलाओ सरे आम बदन की खुश्बू . .
वरना हो जायेगा ये फुल भी रुसवा ऐक दिन

हिंदी शायरी दोस्ती के लिये

वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हु मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
के एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी

हिंदी शायरी दोस्ती के लिये

नज़रों को, तेरी मोहब्बत से इंकार नहीं है,
और अब मुझे किसी का इंतज़ार नहीं है,
खामोश अगर हूँ मैं तो ये अंदाज़ है मेरा,
मगर तुम ये न समझना कि मुझे प्यार नहीं है.

रक्षा-बंधन”

चंदन का टीका रेशम का धागा;
सावन की सुगंध बारिश की फुहार;
भाई की उम्मीद बहना का प्यार;
मुबारक हो आपको “”रक्षा-बंधन”” का त्योहार

हिंदी शायरी दोस्ती के लिये

लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता……!!

किस्मतवालों को ही मिलती है पनाह किसी के दिल में,
यूं हर शख़्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता

हिंदी शायरी दोस्ती के लिये

मोहब्बत का नतीजा,
दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हे दावा था वफ़ा का,
उन्हें भी हमने बेवफा देखा

हिंदी शायरी दोस्ती के लिये

कोई खुशियों की चाह में रोया
कोई दुखों की पनाह में रोया..
अजीब सिलसिला हैं ये ज़िंदगी का..
कोई भरोसे के लिए रोया..
कोई भरोसा कर के रोया.

हिंदी शायरी दोस्ती के लिये

चमन से बिछडा हुआ एक गुलाब हु 
मै खुद अपनी ताबाही का जवाब हु 
युं निगाहे ना फेर मुझसे मेरे सनम 
मै तेरे चाहतो में हि हुआ बरबाद हु ..

हिंदी शायरी दोस्ती के लिये

दिल में हो आप तो कोई और ख़ास कैसे होगा ...
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा ...
हिचकियां केहती है आप याद करते हो ...
पर बोलोगे नहीं तो हमें अहसास कैसे होगा ??

हिंदी शायरी दोस्ती के लिये

उनका भी कभी हम दीदार करते है
उनसे भी कभी हम प्यार करते है
क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी
पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है !


हिंदी शायरी दोस्ती के लिये

तन्हा रहना तो सीख लिया हमने,
लेकिन खुश कभी ना रह पाएंगे,
तेरी दूरी तो फिर भी सह लेता ये दिल,
लेकिन तेरी मोहब्बत के बिना ना जी पाएंगे

हिंदी शायरी

शिकवे भी हजारों हैं, शिकायतें भी बहुत हैं,
इस दिल को मगर उनसे मुहाब्बत भी बहुत है,
ये भी है तम्मना की उनको दिल से भुला दें,
इस दिल को मगर उनकी जरुरत भी बहुत है.

हिंदी शायरी

आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू मे,
फिर कैसे ना कहूँ मेरी जान हो तुम..

हिंदी शायरी

आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए,
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो,
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए!

तमाम उम्र ज़िंदगी से दूर रहे;

तमाम उम्र ज़िंदगी से दूर रहे;
तेरी ख़ुशी के लिए तुझसे दूर रहे;
अब इस से बढ़कर वफ़ा की सज़ा क्या होगी;
कि तेरे होकर भी तुझसे दूर रहे।

शायरी

आँखों मे आ जाते हैं आँसू,
फिर भी लबो पे हँसी रखनी पडती है,
ये मुहब्त भी क्या चीज है यारों,
जिस से करते हैं उसी से छुपानी पडती हैं..





शायरी

हम ने देखी है उन आँखों की महकती खुशबू ,
हाथ से छूके इसे रिश्तों का इल्जाम ना दो;
सिर्फ एहसास है ये, रूह से महसूस करो,
प्यार को प्यार ही रहने दो, कोई नाम ना दो.

हिंदी शायरी

वो मिसाल हम इश्क़ मे बनाएँगें;
की आँखे जब तुम बंद करोगें तो बस हम आएँगें;
इतना प्यार हम भर देंगे आपके दिल मे की;
बस सब से पहले हम ही याद आएँगें..

शायरी

सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता,
बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता



हिंदी शायरी बैठा के सामने जी भर के दीदार करना

बैठा के सामने जी भर के दीदार करना
एक रोज़ बाँहों में भर के प्यार करना
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना ..

कहाँ मांग ली थी कायनात मैंने,शायरी

कहाँ मांग ली थी कायनात मैंने,
जो इतना दर्द मिला,
ज़िन्दगी में पहली बार खुदा,
तुझसे ज़िन्दगी ही तो मांगी थी 💔

सारी उम्र आंखो मे एक सपना याद रहा,

सारी उम्र आंखो मे एक सपना याद रहा,
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा,
ना जाने क्या बात थी उस शख्स में की हम
सारी मेहफिल भुल गये बस वह चेहरा याद रहा..!!

गुरुवार, 18 फ़रवरी 2016

हिंदूस्थान मे रहकर पाकिस्तान का नारा वो लोग लगाते है

हिंदूस्थान मे रहकर पाकिस्तान का नारा वो
 लोग लगाते है 

जो अपने अब्बा के घर मे रहते हूये भी 
पङोसी को पप्पा पप्पा कहते है

              जय महाराष्ट्र
घुमाओ पोस्ट को 
😜😜😜😜😜😜

शराबियों से ज्यादा शिष्टाचारी कोई

शराबियों से ज्यादा शिष्टाचारी कोई नहीं होता - 
अगर Peg तबियत से लगे हों तो!
टकराई हुई भैंस को भी 
'बहन जी सॉरी' बोलकर आगे बढ़ जाते हैं।

चुटकुले

पति: "आज सब्ज़ी में नमक थोड़ा ज़्यादा लग रहा है!"
पत्नी: "नमक ठीक है... सब्ज़ी कम पड़ गई, बोला था ज़्यादा लाया करो"
Point: Wife is always right!

😜😜😜😜😜😜

पति: "आलू के परांठो में आलू तो नजर नहीं आ रहे हैं" 😧 
पत्नी: "चुपचाप खा लो!! कश्मीरी पुलाव में क्या कश्मीर नजर आता है???" 😳
Point: Bola tha na, wife is always right!!

😜😜😜😜😜😜😜😜

पति: "३ दिन से लगातार लौकी खा रहा हूँ, अब १ महीना नहीं खाऊंगा!!!!"
पत्नी: "यही बात तंबाखू के लिए क्यूँ नहीं बोलते????"
पति: "कल भी लौकी ही बनाना" 😁
Point: Accept it, wife is always right!
😜😜😜😜😜😜😜😜😜

पति दूध पीकर : छीः ये कैसा दूध है ?

बीवी : वो केसर ख़त्म हो गया था जी 
तो मैंने आपकी जेब से 
'बिमल पान मसाला' डाल दिया क्योंकि
इसके दाने -दाने मे है केसर का दम
😝😝 


 पूरा नया है 👆👆👆

खाकी की लाठी के डर से 75 आरोपी छात्र JNU कैंपस से फ़रार

खाकी की लाठी के डर से 75 आरोपी छात्र JNU कैंपस से फ़रार

वो अपने घर से ख़ुद नहीं निकल रहे ग़ालिब
जो हर घर से  अफज़ल निकाल रहे थे! 😃😃😃

बुधवार, 17 फ़रवरी 2016

गब्बर:: अरे ओ शाम्बा, ये कौन लोग है जो ग्रुप में कुछ नहीं भेजते।😡

गब्बर:: अरे ओ शाम्बा, ये कौन लोग है जो ग्रुप में कुछ नहीं भेजते।😡
.
.
शाम्बा:: सरदार ये वो लोग है जो मिस कॉल के बाद भी बैलेंस चैक करते है।😳 

😂😂😂😂😂😂😂😂

सरकारी बैंकों में विदेशी निवेश

सरकारी बैंकों में विदेशी निवेश की सीमा 20 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी तक की जा सकती है। सीएनबीसी-आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक इसका एलान बजट में किया जा सकता है।

सूत्रों का कहना है कि सरकार का सरकारी बैंकों में 49 फीसदी विदेशी निवेश की छूट का प्रस्ताव है और 49 फीसदी विदेशी निवेश की छूट अप्रूवल रूट से दी जा सकती है। फिलहाल सरकारी बैंकों में 20 फीसदी विदेशी निवेश की छूट है। सरकारी बैंकों में अप्रूवल रूट को जरूर किया जा सकता है क्योंकि इस रूट के जरिए सरकार से मंजूरी के बाद ही निवेश संभव होता है।

सूत्रों के मुताबिक सरकारी बैंकों में 49 फीसदी विदेशी निवेश की छूट के प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है, तो फिर सरकार बैंकों में किस्तों में हिस्सेदारी घटा सकती है। पिछले महीने आर्थिक मामलों के विभाग ने सरकारी बैंकों में 49 फीसदी विदेशी निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी दी और अब इस पर रिजर्व बैंक के अलावा डीआईपीपी से राय मांगी गई है।

दरअसल बैंकिंग के नए नियम बैसेल-3 की शर्तों को पूरा करने के लिए सरकारी बैंकों को पूंजी जरूरत है, ऐसे में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाए जाने से बैंकों को राहत मिल सकती है। बैसेल-3 की शर्तों को पूरा करने के लिए सरकारी बैंकों को साल 2018 तक 2.40 लाख करोड़ रुपये की जरूरत होगी और इतनी बड़ी रकम की जरूरत को सिर्फ सरकारी मदद से पूरा करना मुश्किल है। साथ ही डूबते कर्ज की समस्या और विस्तार योजनाओं के लिए सरकारी बैंकों को और रकम की जरूरत होगी।

मैगी के बाद पुणे मिसळ

मैगी के बाद पुणे की मिसळ को टेस्टिंग के लिए रासायनिक
 प्रयोगशाला भेजा गया .....
🍲🔬
.प्रयोगशाला से वैज्ञानिको का जवाब आया

आजुन पाठवा लयभारी लागतेय.
(दोन पाव एक्स्ट्रा)
😂😂

बॉयफ्रेंड

बॉयफ्रेंड :- एक ही कपड़े पहन के रोज घूमती हो ... 😐😐😶 . . . .
.अजीब नहीं लगता ? 😋 . . . . .
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
गर्लफ्रेंड :- ये मेरी ऑफिस यूनिफार्म है साले . . . . बेरोजगार 😎
😜😝😁😂

बुधवार, 27 जनवरी 2016

mahabaleshwar


mahabaleshwar

mahabaleshwar




























महाबळेश्वर map

karad to mhabaleshwar km

रविवार, 3 जनवरी 2016

Block 100 websites block websites from host file block websites pc block websites windows 7 windows xp

block following website from host file
host file path click on link
downloaded file replace it to your host file
host file location C:\Windows\System32\drivers\etc
delete host file then copy and paste downloaded host file
after this you can block this webssites
block www.bbc.co.uk
blockwww.aljazeera.com
blockwww.reddit.com
blockwww.imgur.com
blockwww.youtube.com
blockwww.yahoo.com
blockwww.hotmail.com
blockwww.bing.com
blockwww.digg.com
blockwww.theonion.com
blockwww.hush.com
blockwww.gamespot.com
blockwww.ign.com
blockwww.cracked.com
blockwww.sidereel.com
blockwww.github.com
blockwww.thepiratebay.org
blockwww.mininova.com
blockwww.btjunkie.com
blockwww.demonoid.com
blockwww.demonoid.me
blockwww.facebook.com
blockwww.twitter.com
blockwww.tumblr.com
blockwww.livejournal.com
blockwww.dreamwidth.org
blockwww.stickam.com
blockwww.blogtv.com
blockwww.justin.tv
blockwww.chatroulette.com
blockwww.omegle.com
blockwww.own3d.tv
blockmegavideo.com
blockwww.gorillavid.com
blockwww.videoweed.com
blockwww.novamov.com
blockwww.tvlinks.com
blockwww.1channel.com
blockwww.amazon.com
blockwww.newegg.com
blockwww.frys.com
blockwww.mediafire.com
blockwww.megaupload.com
blockwww.fileshare.com
blockwww.multiupload.com
blockwww.uploading.com
blockwww.warez-bb.org
blockwww.hotfile.com
blockwww.gamespy.com
blockwww.what.cd
blockwww.warez.ag
blockwww.putlocker.com
blockwww.uploaded.to
blockwww.dropbox.com
blockwww.pastebin.com
blockwww.amazon.in
blockwww.flipkart.com
blockwww.snapdeal.com
blockwww.shopclues.com
blockwww.songs.pk.info
blockwww.ebay.in
blockwww.quickr.com
blockwww.olx.com
Block 100 websites block websites from host file block websites pc block websites windows 7 windows xp

शनिवार, 2 जनवरी 2016