रविवार, 1 नवंबर 2015

कोई शाम आती है तेरी याद लेकर, कोई शाम जाती है तेरी याद देकर,मुझे तो इंतज़ार है उस शाम की जो आये तुम्हे अपने साथ लेकर।🌹

🌹कोई शाम आती है तेरी याद लेकर, कोई शाम जाती है तेरी याद देकर,मुझे तो इंतज़ार है उस शाम की जो आये तुम्हे अपने साथ लेकर।🌹

🌹चाँद तारों का नूर आप पर बरसे 
हर कोई आपकी चाहत को तरसे
आपकी ज़िन्दगी में आयी इतनी खुशियाँ 
की आप गम को तरसे🌹

🌹तेरे साथ गुज़ारा लम्हा जब भी याद आएगा,इस जनम के बाद भी तेरा ख्याल लाएगा;
अगर बख्शी खुदा ने ज़िन्दगी बार बार तो ये दिल हर जनम में आपका साथ चाहेगा।🌹

 🌹यादों का सिलसिला भी क्या खूब है,
कभी तनहा तो कभी मज़बूर है,
बेबसी तो देखिये इस दिल की
हम जिसे याद करते है वही हमसे दूर है।🌹

🌹किस्मत पर ऐतबार किसको है, मिल जाये ख़ुशी तो इंकार किसको है.कुछ मजबूरियां है ज़िन्दगी में यार वरना जुदाई से प्यार किसको है।🌹

🌹होती नहीं मोहब्बत सूरत से 
मोहब्बत तो दिल से होती है।
सूरत उनकी खुद ही प्यारी लगती है क़द्र जिनकी दिल में होती है।।🌹

🌹खुदा की रहमत सारे संसार पर बरसे
मेरे हिस्से की रहमत मेरी जान पर बरसे
या खुदा मुझे बना देना पानी
अगर मेरी जान कभी प्यास को तरसे।🌹

🌹नफरतों से भरी इस दुनियाँ में कोई है जो हमारी खुशियों की फिक्र करता है;
खुदा उसकी हर तमन्ना पूरी करे जो अपनी दुआओं में हमारा भी जिक्र करता है।🌹

🌹दिप जलते रहे जगमगाते रहे,
हम तुम्हे तुम हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है मेरी
आप फूलों की तरह मुस्कुरातें रहें।🌹

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें