रविवार, 1 नवंबर 2015

अच्छे होते है :- फूल - खुश्बू का पैगाम देते है। कांटे- दामन थाम लेते है।

अच्छे होते है :-
फूल - खुश्बू का पैगाम देते है।
कांटे-  दामन थाम लेते है।
दोस्त - वो मुझ पर जान देते है।
और दुश्मन-  कैसे ख़राब कह दूँ।वो ही तो है, जो हर महफ़िल में मेरा नाम लेते है। 
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
लोग अक्सर मुझसे पुछते हैं जगह - जगह तुम्हारी बहुत "निन्दा " हो रही है । और मेरा एक ही जवाब  होता है ।।

"निन्दा " उसी की होती है जो जिन्दा है ।

तारीफ तो हमेशा मरे हुए की  होती है ।।
🌹अपने विश्वास में जियो और हमेशा आगे बढ़ते रहो 🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें