मंगलवार, 3 नवंबर 2015

आठवीं पास शिक्षामंत्री, हाईस्कूल फेल मंत्री चायवाला PM और

आठवीं पास शिक्षामंत्री,

हाईस्कूल फेल मंत्री

चायवाला PM

और
-
 चपरासी की लाइन मे PHD, Engineer, Graduate.


ताजमहल ही क्यों ?.... पूरा देश ही अजूबा घोषित कर दो !!😂😁

किसी ने अभी तक परमवीर चक्र नही लौटाया, महावीर चक्र नही लौटाया

किसी ने अभी तक परमवीर चक्र नही लौटाया,
महावीर चक्र नही लौटाया,
शौर्य चक्र नही लौटाया,
पता है क्यों ?
क्योंकि ये चापलूसी से नही मिला करते
काबिलियत से मिला करते हैं

कुछ रूठे हुए लम्हें कुछ टूटे हुए रिश्ते हर

कुछ रूठे हुए लम्हें कुछ टूटे हुए रिश्ते हर कदम पर काँच बन कर जख्म देते है !! 

ज़माना नया - धमकी नयी

टीचर - तुम्हारा रिजल्ट बहुत ख़राब आया है, कल पापा को साथ लेकर आना, वरना

स्टूडेंट - वरना क्या ??? 

टीचर - वरना रिजल्ट फेसबुक पर अपलोड करके उसमे पापा को टैग कर दूंगा

ज़माना नया - धमकी नयी
😜😜😜😆😆😆

जोक्स , विनोद , चुटकुले

जब लड़की भागने की धमकी दे तो 
माँ बाप
को क्या करना चाहिए। 

उसका मुण्डन
करवा दो 
5_6-महीने तक भागना तो क्या 
घर से
बाहर कदम भी नहीं रखेगी टकली   ......  😂  😂
________________________________
संता की नई-नई शादी हुई थी लेकिन फिर भी उसे शाम को घर जाने की कोई जल्दी नहीं रहती थी। वह देर तक ऑफिस में बैठा रहता।

एक दिन उसके बॉस ने उससे कारण पूछा तो संता ने जवाब दिया - बात यह है सर कि मेरी पत्नी भी नौकरी करती है और 

हम दोनों में से जो भी घर पहले पहुंचता है खाना उसे ही बनाना पड़ता है। 

________________________________
अमेरिका से संता का एक दोस्त भारत घूमने आया।

कुतुब मीनार के पास पहुंच कर संता का दोस्त उससे बोला।

दोस्त- ये कुतुब मीनार कितने दिन में बना है?

संता- एक महीने में।

दोस्त- ये हमारे मुल्क में तो 2 हफ्ते में बन जाता।

थोड़ा आगे जाने के बाद दोस्त ने फिर संता से पूछा।

दोस्त- ये लाल किला कितने दिन में बना है?

संता- सिर्फ दो हफ्ते में।

दोस्त- हमारे मुल्क में तो 3 दिन में बन जाता।

जब वे दोनों ताजमहल के पास से गुजरे तो दोस्त ने संता से फिर पूछा।

दोस्त- ये ताजमहल कितने दिन में बना है?

संता- मैं खुद हैरान हूं की कब बना, कल शाम को तो नहीं था। 
________________________________
बंता ने हजामत की दुकान खोली संता शेव कराने आया।

बंता- मूंछ रखनी है?

संता- हां

बंता (मूंछ काट कर )- ले रख ले जहां रखनी है!!! 
________________________________
आज तक समझ में नहीं आया की 
OK की जगह K और
GOOD MORNING की जगह GM लिखने वाले,  जीवन के
2 सेकंड बचा के क्या उखाड़ लेते है ?
और ये hmmm ...वालो ने तो नाक में दम कर रखा है 
________________________________
एक आदमी दुआ कर रहा था -
"या अल्लाह मेरे धंदे में बरकत दे"

पीछे से आवाज आई "कोई भी आमीन मत बोलो रे,
सब के सब निपट जाओगे।
साला कफ़न बेचता है"
________________________________
Kon kehta he, sirf mahobbat me hi dard hota he...
kambakht......darvaze me ungli  aa jaye to bhi jan nikal jati he... 
________________________________
पूछ रही थी वो कल मुझसे:-  क्या तुम मुझे याद करते हो ?
मुस्कराकर मैं बोला:-
पागल याद करना इतना आसान
होता तो . . . .कॉलेज में टॉप ना कर लेते हम !!!
_______________________________
Gandhi ji ne shadi se phle apni wife Kasturba ji ko chhota sa letter likha or Kasturba ji Behosh hi ho gayi :

Dear Kasturba,
💓💗💕
I LOVE YOU 

Tumhara

"Bapu".😜😝😛.                          ________________________________
अमिताभ बच्चन और प्राण साहब बस स्टॉप पर
खड़े थे,
.
बस आई, प्राण साहब बस में चढ़ गए लेकिन
अमिताभ जी नहीं चढ़े।
.
क्योंकि बस पर लिखा था :
.
.
.
.
.
.
रघुकुल रीत सदा चली आई....
''प्राण'' जाए पर ''बचन'' न जाई.                 ________________________________
Maalkin: Tum 3 din se kaam pe nahi aayi aur bataya bhi nahi ?

Nokrani: Madam!!
maine to facebook pe status update kar diya tha ''Going to gaaon for 3 days''
Sahab jee ne comment bhi kiya tha...''Missing U gulabo''
                  😄😂😜😋.              ________________________________
"अपनी खुद की गलतियों पर हसना,
आपकी उम्र बढा सकता हॆ । "
- शेक्सपियर 
 
"अपनी बीवी की गलतियों पर हसना,
आपकी उम्र घटा भी सकता हॆ ।"
- शेक्सपियर की बीवी
😄😄😂😂😂😜                    ________________________________
Sanskrit teacher :
What is the meaning of 
'tamso maa jyotirgamaya.' 

Santa said : 
'tu so ja maa, 
main jyoti ke ghar ja raha hoon'                                                  ________________________________
टू सीटर हेलीकाप्टर पंजाब के एक
गाँव में गिरा. गाँव के सारे सरदार
राहक कार्य में लग गए और 600
शव निकाल लाए

साला समझ में नहीं आ रहा था कि
एसा कौन सा हेलीकाप्टर था जिसमें
600 लोग सवार थे

बाद में पता चला कि हेलीकाप्टर
कब्रिस्तान में गिरा था
✨ बोलो ता रा रा रा ✨ 😝
 ____________________________

शिव जी :- अजी सुनती हो ..मेरा त्रिशूल नहीं मिल रहा । देखा है क्या ?

पारवती जी : गणेश लेकर गया है ।

शिव जी :क्यूँ ?

पारवती जी :किसी ने प्रसाद में "मैगी" चढा दी ।। 😄

रविवार, 1 नवंबर 2015

कोई शाम आती है तेरी याद लेकर, कोई शाम जाती है तेरी याद देकर,मुझे तो इंतज़ार है उस शाम की जो आये तुम्हे अपने साथ लेकर।🌹

🌹कोई शाम आती है तेरी याद लेकर, कोई शाम जाती है तेरी याद देकर,मुझे तो इंतज़ार है उस शाम की जो आये तुम्हे अपने साथ लेकर।🌹

🌹चाँद तारों का नूर आप पर बरसे 
हर कोई आपकी चाहत को तरसे
आपकी ज़िन्दगी में आयी इतनी खुशियाँ 
की आप गम को तरसे🌹

🌹तेरे साथ गुज़ारा लम्हा जब भी याद आएगा,इस जनम के बाद भी तेरा ख्याल लाएगा;
अगर बख्शी खुदा ने ज़िन्दगी बार बार तो ये दिल हर जनम में आपका साथ चाहेगा।🌹

 🌹यादों का सिलसिला भी क्या खूब है,
कभी तनहा तो कभी मज़बूर है,
बेबसी तो देखिये इस दिल की
हम जिसे याद करते है वही हमसे दूर है।🌹

🌹किस्मत पर ऐतबार किसको है, मिल जाये ख़ुशी तो इंकार किसको है.कुछ मजबूरियां है ज़िन्दगी में यार वरना जुदाई से प्यार किसको है।🌹

🌹होती नहीं मोहब्बत सूरत से 
मोहब्बत तो दिल से होती है।
सूरत उनकी खुद ही प्यारी लगती है क़द्र जिनकी दिल में होती है।।🌹

🌹खुदा की रहमत सारे संसार पर बरसे
मेरे हिस्से की रहमत मेरी जान पर बरसे
या खुदा मुझे बना देना पानी
अगर मेरी जान कभी प्यास को तरसे।🌹

🌹नफरतों से भरी इस दुनियाँ में कोई है जो हमारी खुशियों की फिक्र करता है;
खुदा उसकी हर तमन्ना पूरी करे जो अपनी दुआओं में हमारा भी जिक्र करता है।🌹

🌹दिप जलते रहे जगमगाते रहे,
हम तुम्हे तुम हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है मेरी
आप फूलों की तरह मुस्कुरातें रहें।🌹

अच्छे होते है :- फूल - खुश्बू का पैगाम देते है। कांटे- दामन थाम लेते है।

अच्छे होते है :-
फूल - खुश्बू का पैगाम देते है।
कांटे-  दामन थाम लेते है।
दोस्त - वो मुझ पर जान देते है।
और दुश्मन-  कैसे ख़राब कह दूँ।वो ही तो है, जो हर महफ़िल में मेरा नाम लेते है। 
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
लोग अक्सर मुझसे पुछते हैं जगह - जगह तुम्हारी बहुत "निन्दा " हो रही है । और मेरा एक ही जवाब  होता है ।।

"निन्दा " उसी की होती है जो जिन्दा है ।

तारीफ तो हमेशा मरे हुए की  होती है ।।
🌹अपने विश्वास में जियो और हमेशा आगे बढ़ते रहो 🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

गब्बर :- कितने आदमी थे😁 कालिया :- सरकार 2

गब्बर :- कितने आदमी थे😁

कालिया :- सरकार 2😊

गब्बर :- और तुम😒
कालिया :- 50😳

गब्बर :-फिर भी खाली हाथ आगए😡



कालिया :- वो🐅मराठे  थे 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩



गब्बर :-😰😨 मेरा नाम तो नहीं बताया ना.....
😂😂😂😂😂😝😝😜😜😜😜

एक पिता की युवा औलाद एकदम नकारा थी । तंग आकर पिता ने ऐलान कर दिया की आज से खाना तभी मिलेगा जब 100 रुपये कमाकर लायेंगा । माँ ने नकारे बेटे को चुपचाप 100 रुपये दे दिये

एक पिता की युवा औलाद एकदम नकारा थी । तंग आकर पिता ने ऐलान कर दिया की आज से खाना तभी मिलेगा जब 100 रुपये कमाकर लायेंगा । माँ ने नकारे बेटे को चुपचाप 100 रुपये दे दिये और कहा शाम को आकर बोल देना की कमाये है । शाम को लडका घर आया तो पिता को 100 रूपये दिखायें,पिता ने कहा इस नोट को नाली में फेँक आओं.....लडका तुरंत नोट नाली मे फेंक आया । पिता समझ चुका था की ये इसकी मेहनत की कमाई नही । पिता ने अपनी पत्नी को मायके भेज दिया ताकि वो बेटे की मदद ना कर पायें । आज फिर बेटे को 100 रुपये कमाकर लाने थे तो लडके के पास मेहनत करके कमाने के अलावा कोई चारा ना बचा 1 शाम को वो जब 100 रुपये कमाकर घर लोटा तो पिता नें फिर से उस नोट को नाली मे डालने को कहा तौ लडके ने साफ मना कर दिया क्यो की आज उसे इस नोट की कीमत पता चल गयी थी !
.
.
.
#पुरस्कार लौटाने वाले लेखक और फील्मकार इस पोस्ट को दिल पर ना लें

😀😀😆😆😆😆