शनिवार, 24 अक्टूबर 2015

तजुर्बे ने ये 10 बातें मुझे सिखाई हैं !! आप भी ज़रूर पढ़ें !!

तजुर्बे ने ये 10 बातें मुझे सिखाई हैं !!
आप भी ज़रूर पढ़ें !!
1. आजकल लोग समझते 'कम' और समझाते 'ज्यादा' हैं !
तभी तो मामले सुलझते 'कम' उलझते 'ज्यादा' हैं !!
2. ज़ुबान की हिफाज़त, दौलत से ज्यादा मुश्किल है !
3. गरीबों का मज़ाक मत उड़ाओ, क्याेकि,
गरीब होने में वक्त नहीं लगता !!
4. अगर प्रार्थना नहीं कर सकते,
तो गुनाह भी मत करो !!
5. दुनिया ये नहीं देखती कि तुम पहले क्या थे ??
बल्कि ये देखती है कि तुम अब क्या हो ??
6. जहाँ अपनी बात की कदर ना हो,
वहां चुप रहना हीं बेहतर है !!
7. धनवान वह नहीं, जिसकी तिजोरी नोटों से भरी है,
धनवान तो वो हैं जिसकी तिजोरी रिश्तों से भरी है !!
8. लोगों से मिलते वक्त इतना मत झुको कि,
उठते वक्त सहारा लेना पड़े !!
9. शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी,
पर चुप इसलिये हूँ कि जो दिया तूने,
वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता !!
10. न सफारी में नज़र आई और न ही फरारी में नज़र आई !
जो खुशियाँ बचपन में दोस्तों के साथ साईकिल की सवारी में नज़र आई !

मंगलवार, 6 अक्टूबर 2015

आज कल जहाँ भी लिखा होता है " आप कैमरे की नज़र में है " जिसको पढते साथ ही व्यक्ति

💐🙏💐🙏💐🙏💐
➡ आज कल जहाँ भी लिखा होता है  
    " आप कैमरे की नज़र में है "
     जिसको पढते साथ ही व्यक्ति
     सतर्क हो जाता है,और यथासंभव ग़लत काम करने से परहेज़ करता है, या करता भी है तो सावधान हो जाता है । जबकि ये इंसान द्वारा निर्मित उपकरण मात्र है।

✅ कितना मूर्ख है इंसान कि भूल जाता है कि हम हर समय भगवान
 की नज़र में हैं, और वहाँ की नज़र न ख़राब होती है, न बंद होती है, न किसी के नियंत्रण मे होती है, यानी बचने की कोई संभावना नहीं है

🙏 ध्यान रहे आप भगवान्  
      की नज़र में है कैमरे की नही..!!!

एक बार एक कसाई गाय को काट रहा था और गाय हँस रही थी.... .

एक बार एक कसाई गाय को
काट रहा था
और गाय हँस रही थी....
.
.
.
ये सब देख के कसाई बोला..
"मै तुम्हे मार रहा हू
और तुम मुझपर हँस क्यो रही हो...?"
.
.
.
.
.
गाय बोलीः जिन्दगी भर मैने घास के
सिवा कुछ नही खाया...
फिर भी मेरी मौत इतनी दर्दनाक है.
तो
हे इंसान जरा सोच
तु मुझे मार के खायेगा तो
तेरा अंत
कैसा होगा...?.
दूध पिला कर 🐄
मैंने तुमको बड़ा किया...🐄
अपने बच्चे से भी छीना 🐄
पर मैंने तुमको दूध दिया🐄...
रूखी सूखी खाती थी मैं, 🐄
कभी न किसी को सताती थी मैं...🐄
कोने में पड़ जाती थी मैं, 🐄
दूध नहीं दे सकती मैं,🐄
अब तो गोबर से काम तो आती थी मैं,मेरे उपलों की🐄 आग
से तूने, 🐄
भोजन अपना पकाया था...🐄
गोबर गैस से रोशन कर के, 🐄
तेरा घर उजलाया था...🐄
क्यों मुझको बेच रहा रे, 🐄
उस कसाई के हाथों में...??🐄
पड़ी रहूंगी इक कोने में, 🐄
मत कर लालच माँ हूँ मैं...🐄
मैं हूँ तेरे कृष्ण की प्यारी, 🐄
वह कहता था जग से न्यारी...🐄
उसकी बंसी की धुन पर मैं, 🐄
भूली थी यह दुनिया सारी..🐄.
मत कर बेटा तू यह पाप,🐄
अपनी माँ को न बेच आप...🐄
रूखी सूखी खा लूँगी मैं 🐄
किसी को नहीं सताऊँगी मैं 🐄
तेरे काम ही आई थी मैं🐄
तेरे काम ही आउंगी मैं...🐄
अगर आप गौमाता से प्यार करते हैं🐄
और आपने गौमाता का दूध पिया है1🐄
तो इस मेसेज को शेयर करके थोडा बहुत दूध का कर्ज🐄
चुकता करे....🐄...!!!!
सर्व कि एक पुकार...🐄.!🐄
गौ हत्या अब नहीं स्वीकार....!!🐄
गौमाता की यह पीड़ा जन जन तक 🐄
पहुँचाने के लिये केवल 2 मिनट का 🐄
समय निकाल कर दोस्तों को 🐄
शेयर जरुर करें.........🐄
Save cow🐄..🐄9⃣9⃣9⃣9⃣9⃣9⃣9⃣9⃣9⃣9⃣

Hanuman भगवान कि कसम
ये SMS mehndipur से आया है ईसे 9 लोगो को FORWARD करो 3 दिन मे आपकी मनोकामना पुरी होगी ईनकार करोगे तो 2 
साल तक कोई भी काम नही होगा....