शुक्रवार, 11 मार्च 2016

इसका जवाब दो, तो मानेंगे whatsapp King: 👍

इसका जवाब दो,
तो मानेंगे whatsapp King: 👍

 1) एक sweet का नाम ?
 2) एक medecine का नाम ?
 3) एक film का नाम ?
 4) एक लड़की का नाम.?
 5) एक city का नाम ?
 6) एक  car का नाम ?
 7) एक जगह का नाम ?
 8) एक  doggy का नाम ?

 कोई ऐसा जवाब दो जो इन  8 का 1 ही नाम हो ??
      Its a Challenge.....😉. 
      Time limit⏳: 1 day!🕛

आपको अगर नहीं पता तो सबको forward करो और जानने की कोशिश करो.
पर उसका नाम ज़रूर बताओ ...

शनिवार, 27 फ़रवरी 2016

हिंदी शायरी

फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी..
ज़िंदगी ज़ुल्फ़ नहीं जो फिर संवर जायेगी..
थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये ज़िंदगी ठहरेगी नहीं जो गुज़र जायेगी

हिंदी शायरी

हटालो अपने चहेरे से झुल्फे . .
हो जायेगी जरुर सुबहा ऐक दिन . .
यु न फैलाओ सरे आम बदन की खुश्बू . .
वरना हो जायेगा ये फुल भी रुसवा ऐक दिन

हिंदी शायरी दोस्ती के लिये

वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हु मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
के एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी

हिंदी शायरी दोस्ती के लिये

नज़रों को, तेरी मोहब्बत से इंकार नहीं है,
और अब मुझे किसी का इंतज़ार नहीं है,
खामोश अगर हूँ मैं तो ये अंदाज़ है मेरा,
मगर तुम ये न समझना कि मुझे प्यार नहीं है.

रक्षा-बंधन”

चंदन का टीका रेशम का धागा;
सावन की सुगंध बारिश की फुहार;
भाई की उम्मीद बहना का प्यार;
मुबारक हो आपको “”रक्षा-बंधन”” का त्योहार

हिंदी शायरी दोस्ती के लिये

लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता……!!

किस्मतवालों को ही मिलती है पनाह किसी के दिल में,
यूं हर शख़्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता